Vandematram News|| *छत्तीसगढ़ का बजट मोदी जी की गारंटी को पूरा करने वाला–बाफना*
*व्यापारियों के लिए खुशियों भरा बजट, कर में ना कोई नया प्रस्ताव, ना ही दरों में वृद्धि*
रायपुर।छत्तीसगढ़ का वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया। इस पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने कहा है कि यह बजट आने वाले कई वर्षों तक छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा और दशा संवारने वाला बजट है,यह बजट प्रदेश का राजस्व बढ़ाने वाला बजट है, इस बजट में व्यापारी जगत के लिए अच्छी बात यह रही की कर का कोई नया प्रस्ताव नहीं है, न ही मौजूदा करों की दरों में वृद्धि का कोई प्रस्ताव है। यह बजट सभी वर्गों के समावेशी विकास को सुनिश्चित करने के साथ ही विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने वाला बजट है।
श्री बाफना ने कहा की अमृतकाल का छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा। बजट में सभी वर्गों की चिन्ता की गई है. यह बजट हमारी सरकार का विजन डॉक्युमेंट भी है, जो छत्तीसगढ़ के चौमुखी विकास की परिकल्पना को दर्शाता है,हमारा प्रयास आने वाले पांच वर्षों में राज्य की जीडीपी को दोगुना करने का होगा।वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट केवल पैसे का लेखा-जोखा नहीं, अपितु छत्तीसगढ़ के भविष्य की उन्नति की आधारशीला है। बजट के माध्यम से टेक्नालॉजी के उपयोग को बढ़ावा देने का प्रावधान किया गया है। यह बजट सामाजिक-आर्थिक विकास के हर आयाम को छूने वाला और मोदी जी के गांरटी को पूरा करने वाला बजट है।