Vandematram News ||रायपुर अयोध्या धाम में भगवान रामलला के दर्शन हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आस्था स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है । रायपुर से अयोध्या जाने वाली ट्रेन का प्रभारी मृत्युंजय दुबे को बनाया गया है । आस्था स्पेशल ट्रेन प्रभारी मृत्युंजय दुबे ने बताया कि 19 जिले के 1344 दर्शनार्थी रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए हैं ।
रायपुर रेलवे स्टेशन में प्रदेश के माननीय *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी* ने आस्था स्पेशल ट्रेन को 1 बजे हरी झंडी दिखाकर अयोध्या रवाना किया । ट्रेन प्रभारी मृत्युंजय दुबे ने बताया कि ट्रेन में सभी यात्रियों के नाश्ता , खाना औऱ सोने की उचित व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी दर्शनार्थी को कोई तकलीफ ना हो ।
🪷🙏जय श्री राम 🙏
भवदीय
मृत्युंजय दुबे , रायपुर
दिनाँक 14 फरवरी 2024