Spread the love

Vandematram News|| *राजराजेश्वरी माता मंदिर के गुंबज निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न*

 

रायपुर। आज अवंती विहार विजय नगर स्थित राजराजेश्वरी बूढ़ी माता मंदिर के गुंबज एवं प्रथम तल निर्माण हेतु भूमि पूजन सांसद प्रतिनिधि राजकुमार राठी एवं जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के करकमलों से संपन्न हुआ, उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष किशोरचंद नायक ने बताया की 30 वर्ष पूर्व विजय नगर बस्ती स्थापित होने के समय राजराजेश्वरी बूढ़ी माता के मंदिर निर्माण हेतु भूमि रिक्त रखी गई थी जिसमें 2 वर्ष पूर्व मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न करते हुए माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। अब मंदिर का विस्तार करते हुए प्रथम तल व गुंबज बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा है।

 

भूमि पूजन में प्रमुख रूप से मनोज विश्वकर्मा, खेमू साहू, लता विभार, कुसुम नायक, कविता नायक,श्रीनाथ मोहताज, लेखराज मोहताज, सविता , चंपा बत्रा सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।