*शिव शक्ति महादेव मंदिर कचना में शिवरात्रि एवं महाभंडारा का आठवां वर्ष धूमधाम से मनाया गया*
रायपुर के कचना स्थित शिव शक्ति महादेव मंदिर में शिवरात्रि धूमधाम से मनाई गई l यहां पर्यावरण मित्र आदित्य राजे सिंह के परिवार की तरफ से महाभंडारा का आयोजन किया गया, यह आयोजन उनके परिवार एवं मित्रों के द्वारा लगातार 8 वर्षों से किया जा रहा है l
आदित्य राजे ने बताया कि उनकी दादी ने उनके लिए यहां पर ही मन्नत मांगा था और मन्नत पूर्ण हुई उन्होंने पोते के रूप में आदित्य राजे को प्राप्त किया, तब से उनके परिवारकी विशेष आस्था इस मंदिर के साथ जुड़ गई, उनके परिवार के सहयोग के द्वारा मंदिर का नवनिर्माण कराया गया तब से यहां प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पर महाभंडारा एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा हैI लगभग हजारों श्रद्धालुओं ने आज महाभंडारे का प्रसाद पाया यह दो दिवसीय महाभंडारा है संध्या काल में भजन कीर्तन का आयोजन किया गयाl मंदिर के पुजारी ईश्वर बैरागी ने बताया कि यहां पर दिनों दिन संख्या बढ़ती जा रही है भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करें l