Spread the love

कार से भारी मात्रा में सिमकार्ड और नेपाली करेंसी बरामद, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई...

गोपालगंज। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी चेक पोस्टों पर पुलिस की चेकिंग बढ़ गई है। इसी दौरान जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार सवार को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो कार में रखे भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के सिमकार्ड और नेपाली करेंसी बरामद किया गया। वही तीन अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

अपराधियो की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कलिया चौक थाना क्षेत्र के सुजापुर निवासी बेलाल शेख के 24 वर्षीय बेटा मोहम्मद असमाउल शेख, ब्रोमोतोर निवासी रियाजुल शेख के 34 वर्षीय बेटा मोहम्मद इकबाल हुसैन तथा मोसिमपुर निवासी बासेत का 39 वर्षीय बेटा नूर आलम के रूप में किया गया है। फिलहाल, गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं।

 

रायपुर रेलवे स्टेशन में पकड़ाया लाखों का गांजा