Spread the love

Chhattisgarh BJP: पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बनाई चाय, शुरू किया युवा चौपाल और चाय पर चर्चा अभियान...

Chhattisgarh BJP: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में आ चुकी हैं। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में पर भाजपा ने विजय पताका फहराने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में रायपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का संकल्प लेकर रायपुर लोकसभा कस्टर प्रभारी और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने मोर्चा संभाल लिया है।

शनिवार को रायपुर के गुढ़ियारी स्थित पहाड़ी चौक से विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने चुनाव से पहले “युवा चौपाल” और “चाय पर चर्चा अभियान” की शुरुआत की। मूणत खुद चाय बनाते और सर्व करते नज़र आये।

राजेश मूणत ने बताया कि रायपुर में लोकसभा चुनाव प्रचार के थमने तक वह निरंतर युवाओं, विशेषकर फर्स्ट टाइम वोटर यानी पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के साथ चर्चा करके उन्हें देश के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी, मतदान के महत्त्व भाजपा की रीति नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्यों के बारे में बताएंगे।

राजेश मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 30 वर्ष से कम उम्र वाले कुल मतदाताओं की संख्या 48 लाख से अधिक है,जबकि रायपुर लोकसभा में 20 लाख से अधिक मतदाता हैं,जिसमे से अधिकांश युवा हैं। यह अभियान रायपुर पश्चिम विधानसभा में शुरू किया गया है,जहां 50 हजार से अधिक युवा मतदाता हैं। मैं और बृजमोहन जी स्वयं इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं से मिलने का प्रयास कर रहे हैं।

भारत रक्षा मंच द्वारा 108 बेटियों का पूजन कर सम्मान