Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति
उड़ान हौसलों की
3 साल के बच्चों ने अलग-अलग गेटअप में रैम्प पर चलकर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था ड्रीम कॉर्नर इवेंट्स एंड प्रमोशन, रेलोड़ेडे डांस एकेडमी, श्री ओम वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मैग्नेटों मॉल में आयोजित कार्यक्रम में 03 से 18 साल के 140 कन्टेस्टेंट ने पार्टिसिपेट किया।


आयोजक ईशानी तोतलानी के अनुसार 3 वर्ष के नन्हें-मुन्हे बच्चों ने पंजाबी, झांसी की रानी, नो पॉलिथिन आदि गेटअप में रैम्प पर चलकर खचाखच भरे हुए मैग्नेटो मॉल के दर्शकों को ताली बनाने पर मजबूर कर दिया।
मुंगड़ा ओ मुंगड़ा, देश रंगीला रंगीला, वो शराबी क्या शराबी, आदि गानों पर जबरदस्त परफार्मेन्स दी।
बच्चों न सेव गर्ल चाइल्ड,गो कोरोना, नो मोर निर्भया आदि विषय पर ड्रॉइंग बनाई
ये थे निर्णायक


डांस – जस्टिन एवं प्रियंका गुप्ता
फैशन शो – अर्चना द्विवेदी एवं अंजना पिथालिया
ड्रॉइंग – ऋचा पिथालिया रेशमा खान एवं आरती दावड़ा,
मुख्य अतिथि दलमीत सिंह मथारू , समाजसेवी अनु टंडन, रीता दीवान, इनर व्हील क्लब के प्रेसीडेंट नीतू वत्यनी एवं उनके सदस्य ,समाजसेवक मनोज कुमार अग्रवाल,समाजसेवक श्री अशोक मालू, प्रतिभा शर्मा, अनीता अग्रवाल आदि ने बच्चों को गिफ्ट, प्रतीक चिन्ह, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पैशन फिटनेस एवं डांस एकाडमी(डाक्टर सपना थरवानी, सुमन गोपलानी, मिश्री तलरेजा, कविता नारा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।