मृणालिनी मिश्रा की रिपोर्ट “बिना मानक पूरा किए ही स्कूल संचालन की अनुमति पैसा लेकर देते है शिक्षा अधिकारी
एलआईजी … स्वामी विवेकानंद स्कूल और … जैक एंड जिल में बिना मानक पूरा किए ही हाउसिंग बोर्ड के 2 कमरे में नर्सरी से 8 वी तक परसुलीधी में स्कूल संचालन की अनुमति भ्रष्टाचार के माध्यम से दी गई स्कूल 4 कमरे में नर्सरी से कक्षा 8 तक संचालन संभव नहीं है डीएड बीएड टीचर भी नही है न तो स्कूल के पास स्वयं का खेल का मैदान है
इस तरह के स्कूल में सिर्फ गरीब और मजदूर के बच्चे पढ़ते है जिनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है इस बात की जानकारी सभी उच्च अधिकारियों के पास भी थी और गांव के सरपंच खिलेंदु वर्मा को भी थी बतौर सरपंच उन्होंने भी पंचायत में इस बात पर ध्यान नहीं दिया जिसकी शिकायत संस्था ने जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला कलेक्टर को की हाउसिंग बोर्ड को भी की हाउसिंग बोर्ड ने भी 2 बार स्कूल को नोटिस जारी किया पर स्कूल का अड़ियल रवाया रहा हाउसिंग बोर्ड भी जल्दी ही करवाही करेगा और एलआईजी मकानों में स्कूल संचालन रोका जाएगा स्कूल का कहना है की हमारे सरपंच श्री खिलेंद्रु वर्मा को कोई भी आपत्ति नहीं है
मामला हाई कोर्ट में है जिसमे 615/ 2023 में आरोपी जिला शिक्षा अधिकारी,जिला कलेक्टर, सरपंच खिलेंद्रु वर्मा ,डायरेक्टर हाउसिंग बोर्ड को बनाया गया है जिला मजिस्ट्रेट की निगरानी में स्कूल जी जांच की माग की गई है जब तक स्कूल की जांच नही हो जाती तब तक नया सत्र शुरू ना करे
अगर स्कूल का संचालन रुकता है तो स्कूल में पढ़ रहे बच्चो के पलको को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है तो पलको सतर्क और सावधान रहेl