Spread the love

मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अटल चौक पर बांटी गई मिठाई

रायपुर। आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने पर अटल चौक अवंती विहार पर राहगीरों एवं व्यापारियों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया, उक्त जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि राजकुमार राठी ने बताया की देश में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने कार्यकाल की शुरुवात की,श्री राठी ने कहा की 10 वर्षो के कार्यकाल में मोदी ने गांव–गरीब एवं किसान की सबसे ज़्यादा चिंता करने के साथ–साथ पूरे विश्व में भारत के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है।

श्री राठी ने उम्मीद जताई है की आने वाले समय में भारत देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनेगा। मिठाई वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकुमार राठी, रामलाल साहू, जितेंद्र नाग, अखिल चटर्जी, आरके बैनर्जी,विकास मिश्रा, उमेश मलेवार, कमल पोरेल,सुब्रत घोष, अजय पाणिकर, किशोरचंद नायक उपस्थित रहे।

 

 

आज मौदहापारा वार्ड में उत्तर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक आदरणीय पुरंदर मिश्रा जी