*व्यापारी एकता पेनल की चैंबर चुनाव को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक 9 को*
रायपुर। व्यापारी एकता पैनल द्वारा चैंबर चुनाव के संदर्भ में प्रदेश के व्यापारियों की एक बैठक 9 जुलाई को जेल रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई है, उक्त जानकारी देते हुए पैनल के प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि 9 जुलाई की बैठक की तैयारी को लेकर शुक्रवार को एक बैठक संपन्न हुई जिसमें पैनल के सदस्यों की जवाबदारी सुनिश्चित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि 3 साल में चैंबर अध्यक्ष द्वारा व्यापारी हित में कार्य करने की बजाय सरकार के एजेंट के रूप में कार्य किया गया जिससे प्रदेश के व्यापारियों में घोर आक्रोश व्याप्त है। श्री सुंदरानी ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में व्यापारियों से यूजर चार्ज वसूला जा रहा था तब व्यापारियों के हित में आंदोलन करने की बजाय खुद चैंबर अध्यक्ष द्वारा नगर निगम के शिविर में जाकर व्यापारियों से यूजर चार्ज जमा करने की अपील की गई।
व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्य का विषय है कि 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात भी चैंबर अध्यक्ष लगातार चुनाव को टालने का प्रयास करते हुए कुर्सी नहीं छोड़ रहे है जिससे यह साबित होता है कि वे इस बात को समझ चुके है कि आगामी चुनाव में वर्तमान पदाधिकारियों की छुट्टी होना तय है। बैठक को अनेक पूर्व पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से दीपक बल्लेवार, कन्हैया अग्रवाल, शिव ग्वलानी, राजेश वासवानी, चेतन तारवानी, आशीष जैन, अमर गिदवानी, चंदर विधानी, प्रकाश लालवानी, वासुदेव जोतवानी,जितेंद्र बड़वानी,अमरदास खट्टर, महेंद्र आहूजा, सुदेश मध्यान, राजकुमार राठी, गौतम लूनिया, राजेश गुरनानी, निकेंद्र सिन्हा सहित अनेक चैंबर के पूर्व पदाधिकारी उपस्थित थे।
पंडित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42 के पहाड़ी तालाब के पार में वृक्षारोपण अभियान