*रथयात्रा के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने की प्रसादी ग्रहण*
रायपुर।उत्कल महिला मंच द्वारा आज जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर खम्हारडीह चौक पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की, उक्त जानकारी देते हुए मंच की प्रदेश अध्यक्ष सावित्री जगत ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी, समाजसेवी ममता साहू, संतोषी सोनी, हेमा सागर, दुर्गा यादव, प्रीति सागर उपस्थित थे। सावित्री जगत ने बताया कि जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर विगत कई वर्षों से उत्कल महिला मंच द्वारा विशाल भंडारे के आयोजन के साथ ही अनेक समाजसेवी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते रहे है।