Spread the love

*रायपुर की बेटी ने सी.ए बन फाइनेंस संबंधी क्षेत्र में देश सेवा का किया संकल्प*

मेघा तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर (छत्तीसगढ़)

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आई.सी.ए.आई सी.ए फाइनल (C.A) का रिजल्ट 11 जुलाई को सुबह 11 बजे जारी किया गया। राजधानी रायपुर से सुंदर नगर निवासी सुरेश कुमार तिवारी एवं सुनीता तिवारी की पुत्री ईशा तिवारी ने इस परीक्षा में सफलता अर्जित की। ईशा की पाँच वर्षों की कड़ी मेहनत का नतीजा रहा कि आज उन्होंने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की। उनसे हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सी.ए बनने का लक्ष्य उन्होंने बारहवीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान ही निर्धारित कर लिया था। बारहवीं के बाद बी.कॉम करने के साथ ही उन्होंने सी.ए की पढ़ाई लगन से करनी शुरू की। उनके माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य विशेषकर मामा,मौसी हर समय उनका मनोबल बढ़ाते रहें, जहां भी वो कमजोर पड़ती हरिवंश राय बच्चन की कविता की पंक्तियों से पूरा परिवार हौसला बढ़ाने में कमी नहीं करता।

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

इस डिग्री को हासिल करने के लिए ईशा ने पिछले पांच वर्षों में ना सिर्फ सोशल मीडिया से दूरी रखी बल्कि बड़े त्योहार होली, दीपावली तक में जब परिवार के बाकी सदस्य खुशियां मना रहे होते तो ईशा सिर्फ पढ़ाई ही करती। दिन रात की मेहनत का नतीजा यह रहा कि आज वो अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाई। उनकी इस सफलता पर परिवार के सभी सदस्य बेहद खुश है, एवं उन्होंने रिजल्ट आने पर आगे चलकर देश की सेवा करने का लक्ष्य भी तय कर रखा है ।

व्यापारी एकता पैनल की प्रादेशिक बैठक में 400 से ज्यादा व्यापारी नेता हुए शामिल