*व्यापारी एकता पैनल की प्रादेशिक बैठक में 400 से ज्यादा व्यापारी नेता हुए शामिल*
_*व्यापारियों को राहत पहुंचाने जी एस टी सहित अन्य मुद्दों पर व्यापारी एकता पैनल करेगा पहल*_
व्यापारी एकता पैनल की आज बड़ी बैठक होटल बेबीलॉन इन में संपन्न हुई बैठक में छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के व्यापारियों के नेतृत्वकर्ताओं ने उपस्थित हुए बैठक में मंच सञ्चालन श्री योगेश अग्रवाल ने किया और बैठक को संबोधित करते हुए व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष ने सभी का स्वागत और अभिनन्दन किया और बैठक चेम्बर चुनाव की भूमिका पर प्रकाश डाला श्री सुन्दरानी ने अपने अध्यक्षी संबोधन में पिछले तीन साल में चेम्बर को पंगु बना दिया गया व्यापारियों की आवाज पूरी तरह से दबा दी गई भूपेश बघेल सरकार की चापलूसी में पूरा चेंबर लगा रहा यूजर चार्ज के मामले में चेंबर अध्यक्ष कैंप लगाकर यूजर चार्ज पटवाते रहे जीएसटी से लोगों की परेशानी बढ़ी लेकिन चेम्बर ने कोई भूमिका नहीं निभाई बैठक में राजनांदगांव से आये चेम्बर के वरिष्ठ नेता श्री खूबचंद पारख जी ने व्यापारियों को संगठित होकर व्यापारी एकता पैनल को जिताने की अपील की और व्यापारी एकता पैनल से सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल सोनी, महासचिव प्रकाश गोलछा, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन जैन का सम्मान किया गया बैठक में रायपुर भिलाई दुर्ग राजनंदगांव बालोद दल्ली राजहरा धमतरी कांकेर चारामा तिल्दा भाटापारा बिल्हा बिलासपुर रायगढ़ मनेन्द्रगढ़ जगदलपुर मुंगेली कोरबा बेमेतरा बचेली गरियाबंद राजिम इन सभी शहरों से एकता पैनल के सभी व्यापारी नेता निर्वाचित पदाधिकारी शामिल हुए जिसमे रायपुर से मालवीय रोड व्यापारी संघ कटोरा तालाब व्यापारी संघ सदर बाजार व्यापारी संघ एम् जी रोड व्यापारी संघ तेलीबांधा व्यापारी संघ स्टेशन रोड व्यापारी संघ गोल बाजार व्यापारी संघ पंडरी व्यापारी संघ रायपुर इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन शामिल हुए | बैठक को संबोधित श्री जीतेन्द्र बड़वानी, सुदेश मंधान, अरविंद जैन, सालिग्राम नागेलिया, दिनेश अठवानी, दीपक कृपलानी, प्रेम बिरनानी ने किया |
मनेन्द्रगढ़ से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज जैन ने 3 साल चेम्बर पदाधिकारियों ने हमें प्रताड़ित किया और हारे हुए पदाधिकारियों को निर्वाचित पदाधिकारियों के ऊपर बिठा दिया गया |
रायगढ़ से श्री सुशील रामदास ने कहा रायगढ़ जिले के समस्त व्यापारी समाज व्यापारी एकता पैनल के साथ है
वरिष्ठ व्यापारी नेता कन्हैया अग्रवाल जी ने जीएसटी की विसंगतियों पर प्रकाश डाला और आन्दोलन करने की चेतावनी के साथ कहा की व्यापारियों को संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए |
प्लास्टिक संघ के निर्माता श्री संतोष जैन ने कहा की ये होलसेल कोरिडोर दिव्य स्वप्न है धोखा है मैंने अपने दम पर ११५ व्यापारियों को रायपुर विकास प्राधिकरण से भूखंड दिलवाया |
श्री राजेश वासवानी ने कहा 3 साल के कार्यकाल में चेम्बर ने कोई भी व्यापर हित का एक भी काम नहीं किया | बेमेतरा काण्ड में व्यापारी छः माह जैल में रहे इससे जयादा बुरा व्यापारिओं के साथ नहीं हो सकता |
वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री आनंद चोपकर ने कहा की पुराने संघर्षों की याद दिलाते हुए वर्तमान नेताओं द्वारा चापलूसी का काम किया जा रहा है व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है
दुर्ग के वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री संजय रुंगटा द्वारा पिछले चुनाव में जिस प्रकार कांग्रेस की सत्ता का दुरूपयोग किया गया और व्यापारियों में भय पैदा कर चुनाव जीता गया था इस बार इन्हें सबक सिखाना है |
सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश कमल सोनी ने कहा कि यह एकता पेनल और अहंकार की लड़ाई है और अहंकार हमेशा हारता है
वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री शिव ग्वालानी ने कहा चेम्बर संविधान में प्रश्न खड़ा किया और इसको लेकर उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल करने की बात की |
अवन्ती विहार व्यापारी संघ के प्रवक्ता श्री राजकुमार राठी ने व्यापारियों के लिए संघर्ष करने की बात की |
श्री हरख मालू ने कहा की अमर वर्तमान चेम्बर अध्यक्ष के कार्यकाल में व्यापारियों पर अत्याचार बहुत हुआ |
श्री चेतन तारवानी और श्री अमर गिदवानी ने कहा चेम्बर ने 3 साल व्यापारियों में फूट डालने का काम किया |
बैठक के पश्चात श्री अमरदास खट्टर ने आभार प्रदर्शन किया बैठक में श्री छगन मूंदड़ा, धमतरी के व्यापारी नेता नरेन्द्र रोहड़ा अनिल अग्रवाल, बिलासपुर से डीडी आहूजा, रूपचंद डोडवानी दुर्ग से विनीत जैन, राजनंदगांव से हसमुख भाई रायचा, ज्ञानचंद बाफना, विनोद डड्डा, भीमंदास धनवानी, मुंगेली से प्रेम आर्य बेमेतरा से चन्दन सोनी तिल्दा से किशोर सेतपाल, राजेश सेतपाल अनिल नचरानी मुरली केवलानी सुशील अग्रवाल खूबचंद पारख संजय रूंगटा हरख मालू कमल सोनी प्रकाश गोलछा हर्षवर्धन जैन आनंद चोपकर कन्हैया अग्रवाल, चेतन तारवानी राजू भाई तारवानी महेंद्र आहूजा प्रहलाद शादीजा अमर गुरनानी दौलत परयानी जीतेन्द्र बड़वानी सुदेश मंधान रमेश मंधान हसमुख रायचा रोशन हबलानी राम पंजवानी किशोर सेतपाल राजेश सेतपाल विकास कोटवानी गोविंद वाधवानी राहुल तेजवानी दिलीप केवलानी चंदन सोनी बेमेतरा सुशील रामदास अग्रवाल राजेश अग्रवाल पवन अग्रवाल राजेश गंगवानी प्रेम आर्या मुंगेली सुशील बंसल अमर दास खटटर दीपक बल्लेवार नरेन्द्र रोहरा सतीश बागड़ी लोकेश चंद्रकान्त जैन विनोद पहावा अशोक भोजवानी आशीष जैन गिरीश पटेल मुकेश पटेल विशाल बरुआ स्वाधीन जैन मोनू आहूजा प्रेम बिरनानी अनेश बजाज नीरज नेभानी सुरजीत छाबड़ा कन्हया अग्रवाल प्रेम जायसवाल लख्मशी पटेल लालचंद गुलवानी संतोष जैन परसराम सचदेव सुदामा बत्रा तेज कुमार बजाज राजेश छुगानी हार्दिक पटेल आरिफ बेग मंजुल मयंक श्रीवास्तव राजकुमार राठी दीपक कृपलानी दिनेश अठवाणी रोशन हबलानी महेश वाधवानी अशोक मलानी राजेश गुरनानी
शामिल हुए | यह जानकारी प्रवक्ता श्री राजकुमार राठी ने दी