जीण महोत्सव कल भीमसेन भवन में
विशाल भंडारे का भी होगा आयोजन
रायपुर । जीण माता सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भर्ती इस वर्ष भी जीण महोत्सव का भव्य आयोजन भीमसेन भवन समता कॉलोनी में किया गया है उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 9:00 बजे अंबा देवी मंदिर सती बाजार में गणेश पूजन से होगा तत्पश्चात मां की ज्योत एवं श्रृंगार दर्शन 11:00 बजे करने के पश्चात अमृत भजन गंगा पाठ प्रारंभ होगा जो दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा ,सवामणि भोग एवं 56 भोग माता को लगाने के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन होगा जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे,कार्यक्रम को सफल में प्रमुख रूप से सुमित अग्रवाल विनोद अग्रवाल संदीप सोनी कैलाश सोनी प्रताप सोनी मुकेश सोनी विजय सोनी अजय सोनी कैलाश मित्तल अजय मित्तल गौरी शंकर अग्रवाल राजन चौधरी गोविंद शर्मा श्याम शर्मा श्याम अग्रवाल रितेश खंडेलवाल मुकेश खंडेलवाल नितिन खंडेलवाल अनुराग खंडेलवाल गोपी सोनी विजय अग्रवाल पुनीत अग्रवाल अजय अग्रवाल सुमित अग्रवाल सहयोग करेंगे।
मजदूर नेताओं की मेहनत रंग लाई, मृतक के परिजनों को दिलाया 19 लाख का मुआवजा