Spread the love

भिलाई में अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया, भाजपा पार्षद दया सिंह ने जताया विरोध, भिलाई निगमआयुक्त प्रकाश सर्वे को दिया ज्ञापन , कहा-तत्काल बंद करें ये व्यवस्था

– अगर प्रक्रिया रद्द नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन

– मृतक के परिजनों को करना पड़ेगा परेशानियों का सामना

भिलाई। नगर निगम भिलाई की एक व्यवस्था पर भाजपा पार्षद दया सिंह ने सवाल उठाया है। दया सिंह का कहना है कि, नगर निगम भिलाई अब अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाईन प्रक्रिया करने वाला है। इससे हजारों मजदूर वर्ग, रिक्शा ठेला चलाने वाले और छोटे वर्ग के लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस ऑन लाईन के चक्कर में अंतिम संस्कार से पहले मृतक के परिजनों ऑन लाईन के साथ फीस भी जमा करना पड़ रहा है जिससे आम जन मानस को काफी परेशान है।

दया सिंह ने बताया कि, पूर्व में किसी के परिवार में निधन होने के बाद पार्षद ही मुक्तिधाम में फोन करके सूचना दे देते थे। जब तक अंतिम यात्रा मुक्तिधाम पहुंचती, तब तक अंतिम संस्कार को पूरी तैयार कर ली जाती थी। जाने के बाद 101/- रूपये जमा कर रसीद ले लेते थे और बडी ही सुविधा जनक तरीके से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया वर्षों से चली आ रही थी। उसी नियम को पुनः लागू किया जाए। जिससे आम जनता को कोई परेशानी ना हो। दया सिंह ने कहा है कि, इसे तत्काल रद्द किया जाए और अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाईन आवेदन बंद पुराने नियम को पुनः लागू किया जाए।

खुर्सीपार में दया सिंह का जनता दर्शन: 5 स्कूली बच्चों की फीस माफ कराया, 4 का स्कूल में दाखिला, 28 प्वाइंट्स पर शुरू कराया पानी टैंकर