Spread the love

*पर्यावरण मित्र आदित्य राजे ने कहा रक्षाबंधन पर उपहार में तुलसी का पौधा बहन को भेंट करें*

बाल पर्यावरण मित्र आदित्य राजे सिंह ने रक्षाबंधन के अवसर पर उपहार स्वरूप अपनी बहन को तुलसी का पौधा दिया l

रक्षा बंधन पर उपहार में दिए जाने वाले पौधों में से तुलसी एक भाग्यशाली पौधा है। ऐसा माना जाता है कि तुलसी दैवीय आशीर्वाद लाती है और नकारात्मक प्रभावों से हम सभी को सुरक्षा प्रदान करती है। 11 वर्षीय बाल पर्यावरणविद् आदित्य राजे ने कहा कि रक्षाबंधन पर भाई-बहन एक दूसरे को तुलसी के पौधे उपहार में भेंट करें। उन्होंने कहा कि बहन और तुलसी दोनों ही घर की शोभा को बढ़ाती है एवं हमारे सनातन धर्म में दोनों को लक्ष्मी के के रूप में देखा जाता है l

पस्चिम विधान सभा के विधायक मा राजेश मूणत जी के द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा