प्रेस विज्ञप्ति

– – – – – – – – – – –

नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने मॉस्को में जो लाइट मेट्रो ट्रेन पर MOU समझौता हस्ताक्षर किया है इस पर भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने नगर निगम आयुक्त से चर्चा कर पूछा कि महापौर का उक्क्त मॉस्को दौरा ऑफिसियल है कि नही तो निगम आयुक्त अभिनेष मिश्रा ने बताया कि यह अनऑफिशियल दौरा है । छत्तीसगढ़ शासन या निगम प्रशासन से महापौर एजाज ढेबर को आने जाने की टिकट की राशि भी सरकार ने नही दिया है वे अपने निजी दौरे पर गए हुए हैं । भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने महापौर एजाज ढेबर के मॉस्को लाइट मेट्रो ट्रेन MOU समझौता हस्ताक्षर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि रायपुर नगर निगम के 70 वार्ड की सीमा के बाहर भिलाई – दुर्ग तक लाइट मेट्रो ट्रेन के समझौता हस्ताक्षर करने का अधिकार महापौर के पास है ही नहीं , यदि महापौर पिछले 3 वर्षों से मॉस्को जा रहे थे और प्रयास कर रहे थे तो उन्हें MIC में उक्क्त विषय पर संकल्प प्रस्ताव स्वीकृत करा कर सामान्य सभा में प्रस्ताव लाकर उसे राज्य सरकार के पास भेजना था । और राज्य सरकार से आग्रह करना था कि वह रायपुर से दुर्ग लाइट मेट्रो ट्रेन चलाना चाहते हैं , तब तो कांग्रेस के ही मुख्यमंत्री थे ।

वास्तव में महापौर एजाज ढेबर को मालूम है कि 1 महीने बाद आचार संहिता लग जायेगी , बारिश में सड़कों का बुरा हाल है , गली मोहल्लों की सड़कों में जल भराव की समस्या है । बारिश में भी कुछ वार्डों में जनता को टैंकर से पानी पिलाने का काम चल रहा है । सदर बाजार , सत्ती बाज़ार , कंकाली पारा , बूढ़ेश्वर मन्दिर , पुरानी बस्ती मुख्य मार्ग 6 महीने से अँधेरे में डूबे हुए हैं । रायपुर शहर की हजारों स्ट्रीट लाइटें बन्द पड़ी है , इन सब समस्याओं का निराकरण करना छोड़ महापौर मौका मिलते ही बेवजह का काम निकाल कर मौज मस्ती घूमने के लिए मॉस्को विदेश यात्रा अपने निजी ख़र्च पर चले गए हैं और अपने अधिकारिता क्षेत्र के बाहर जाकर रायपुर नगर निगम के महापौर पद के नाम से MOU पर समझौता हस्ताक्षर करते हैं , जो कि नगर निगम के अधिनियम के विरुद्ध है जिसकी जाँच होनी चाहिये । भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे प्रदेश के मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मन्त्री से मिल कर बिना अनुमति महापौर की विदेश यात्रा और मॉस्को में MOU हस्ताक्षर करने की जाँच की मांग करेंगें ।

भवदीय

🙏मृत्युंजय दुबे , प्रवक्ता

भाजपा पार्षद दल

नगर पालिक निगम

रायपुर , 23 अगस्त 2024

प्रति ,

श्रीमान सम्पादक महोदय उक्क्त विषय को कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।

थाना प्रभारी लखन पटेल ने रक्षाबंधन पर सभी देश की बहनो को दी बधाई