Spread the love

CG Vande matram: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव,की तारीख घोषित 13 नवंबर को होगी उपचुनाव.. चुनाव आयोग ने किया ऐलान…

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखें घोषित की हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, और 23 नवंबर 2024 को मतगणना होगी। रायपुर दक्षिण में 13 नवंबर को उपचुनाव और 23 नवंबर को मतगणना होगी। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवारों की सूची और चुनावी तैयारी शुरू कर दी है।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। यहां 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। यहां भी मतगणना 23 नवंबर को होगी।

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां
बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद, रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई है। इस सीट पर उपचुनाव होने हैं। वोटिंग की तारीख 13 नवंबर घोषित की गई है, जबकि काउंटिंग यहां भी 23 नवंबर को होगी।
बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों की सूची
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने हाल ही में अपने नेताओं की बैठक आयोजित की, जिसमें कई संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार हुआ।
इस बैठक में सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता, मीनल चौबे, नंदन जैन और सुभाष तिवारी जैसे नेताओं के नामों पर चर्चा हुई। इनमें से तीन नामों को अंतिम रूप दिया गया है। उम्मीदवारों के चयन में जातिगत समीकरण और चुनाव जीतने की संभावनाओं पर भी मंथन किया गया है।

मांदर की थाप पर झूमे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय