रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर को अपशिष्ठ मिष्ठान खाद्य पदार्थ के संबंध में प्राप्त जनशिकायत को त्वरित संज्ञान में लेते हुए नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं जोन 9 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के निर्देश पर कार्रवाई की गई। नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारी अदिव्य हजारी के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में पण्डित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 के सड्डू मार्ग पर स्थित ग्वाला रेस्टोरेंट और कचना पहुंच मार्ग, शंकर नगर क्षेत्र में देलही स्वीट्स दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान, इन दुकानों में अपशिष्ठ मिष्ठान और गंदगी पाए जाने की शिकायतें सही पाई गईं। इसके चलते जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने ग्वाला रेस्टोरेंट के संचालक पर 2000 रुपये और देलही स्वीट्स के संचालक पर 5000 रुपये, कुल 7000 रुपये का जुर्माना लगाया। जनस्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनज़र, संबंधित दुकानों में पाए गए अपशिष्ठ मिष्ठान को तत्काल विनष्ट करवाने की कार्रवाई भी की गई।

क्या रद्द होगा आकाश शर्मा का नामांकन? : BJP ने चुनाव आयोग से की मांग, पढ़िए किन वजहों