Spread the love

*12–13 को सामूहिक तुलसी विवाह का आयोजन, 108 जोड़े करेंगे कन्यादान, श्री ठाकुर जी की निकलेगी बारात*

रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा रोड स्थित स्वर्णभूमि में तुलसी विवाह समिति द्वारा 12 व 13 नवंबर को सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन का भव्य आयोजन किया जा रहा है, उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम की मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि आचार्य राजेंद्र महाराज सहित भागवताचार्य देवकृष्ण महाराज के सानिध्य में संगीतमय संकीर्तन का विशाल आयोजन होने जा रहा है।

श्रीमती राठी ने बताया कि सोमवार को आचार्यों के आगमन के साथ ही वेदी निर्माण एवं मंडप रचना की जाएगी जिसके पश्चात मंगलवार को प्रातः 9 बजे से 108 जोड़ियों द्वारा संकल्प व वेदियों की पूजा प्रतिष्ठा का शुभारंभ होना है। दोपहर 3 बजे श्रीठाकुर जी की बारात निकलेगी जिसके बाद बुधवार को प्रातः हवन के पश्चात यजमान जोड़ियों एवं व्रतधारियों के लिए महाप्रसादी एवं महाभंडारे का आयोजन किया गया है।

उक्त आयोजन के प्रभारी हेमलता बंसल,अनिता खंडेलवाल, आरती अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल व कांता सिंघानिया द्वारा लगातार कार्यक्रम को भव्य एवं विशाल रूप देने बारीकी से तैयारी की जा रही है व वन बंधु परिषद रायपुर चैप्टर द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

 

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने सोनी को प्रचण्ड बहुमत से विजई बनाने व्यापारियों से किया जनसंपर्क