रायपुर तेलीबांधा के 20 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला कर 4 आरोपी फरार, शगुन फॉर्म हाउस में 2 दिन बंदी बनाकर रखा, पेट की नली फटी, वेंटीलेटर पर युवक, हालत गंभीर…
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा गली नंबर 4 में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक यश शर्मा पर जानलेवा हमला कर 4 आरोपी फरार होने की घटना सामने आई है। जहां इस 20 वर्षीय युवक को इतनी बेरहमी से मारा गया है जिससे उसके पेट की नली फट गई है और युवक वर्तमान में वेंटीलेटर पर एम्स हॉस्पिटल में भर्ती बताया जा रहा है।
मारपीट का कारण किसी कुशल तोलानी नामक युवक की जानकारी ना देने की वजह से इस यश शर्मा नामक बेकसूर युवक को बेरहमी से मारे जाने की बात बताई जा रही है। वहीं पीड़ित परिजनों का कहना है कि 1 महीने होने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नही की जा रही है और ना ही थाने से परिजनों को सहयोग और कोई जानकारी भी नही दी जा रही है। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनके लड़के को 2 दिन तक शगुन फॉर्म हाउस में बंदी बनाकर रखा गया और बेरहमी से मारा गया है। युवक की जानकारी मिली तो उसे घर लाया गया जहां उसकी हालत बहुत ख़राब थी बताई जा रही है। परिजनों का यह भी कहना है कि शगुन फॉर्म हाउस से सीसीटीवी फुटेज भी उन्हें नहीं दी गई।
इन्होंने यह भी बताया कि सिंधी समाज से भी उन्हें किसी प्रकार की कोई मदद नही मिल रही है। मामले की शिकायत SP को भी की गई है लेकिन कोई भी कार्यवाही अब तक नही हुई है। थाने से भी विवेचना के लिए पुलिस एम्स हॉस्पिटल पीड़ित युवक यश शर्मा का बयान भी ले चुकी है, और पीड़ित युवक द्वारा सभी का नाम बताए जाने की भी पुष्टि की है लेकिन थाने से सिर्फ झूठा आश्वाशन ही दिया जा रहा है। पीड़ित परिजन न्याय के लिए आस लगाए बैठी है, लेकिन अब तक आरोपियों का कोई अता पता नही है।
राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने कहा:
इस पूरे मामले पर राजेंद्र नगर थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार का कहना है कि पूरे प्रकरण में अपहरण और हत्या का प्रयास करने का मामला पंजीबद्ध किया गया है और आरोपी 4 लोग हैं जो फरार चल रहे हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि हम 2 टीम बनाकर जो भी संभावित जगह है वहां पता तलाश कर रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी एम्स हॉस्पिटल के माध्यम से मिली है और इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चला है कि आरोपीगण उसके साथ मारपीट करके शगुन फॉर्म हाउस लेकर गए और 2 दिनों तक उसे वहीं रखा गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जब्त किया है, और रूम बुक कराने का दस्तावेज भी जब्त किया गया है।