बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोलपंप पर लूट की वारदात को दिया अंजाम
मेघा तिवारी
मिर्जापुर यू.पी. : बेखौफ बदमाशों ने एक और लूट की वारदात को अंजाम दिया, जब उन्होंने पिस्टल के दम पर पेट्रोल पंप मैनेजर से रुपये लूट लिए। यह घटना जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित बस्तरा मोड़ पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर तड़के करीब चार बजे घटी।
दो बदमाशों ने पंप के मैनेजर को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया और उन्हें धमकाते हुए पंप के काउंटर से रुपये लूट लिए। दोनों अपराधी बड़ी ही आसानी से वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पेट्रोलपंप कर्मचारियों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रात्रि में गश्त की कमी के कारण इस तरह की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। पुलिस प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था में ढील के कारण बदमाश बेखौफ होकर इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्रीय निवासियों में दहशत फैला दी है, साथ ही पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना की पूरी जांच की जाएगी।
हरसंभव फाऊंडेशन के द्वारा शीतकालीन सत्र में किया स्वेटर वितरण