Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति

– – – – – – – – – –

पँडित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42 में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने हेतु शिविर लगाया गया हैं । वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे ने बताया कि 11 दिसम्बर तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए वार्ड के नए मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों वे अपना 10 वीं की अंकसूची , अपना आधार कार्ड , अपने माता पिता का वोटर कार्ड लेकर वार्ड के पँडित सुन्दर लाल शर्मा स्कूल , बिन्दा सोनकर स्कूल , अशवनी नगर सामुदायिक भवन और गाँधी नगर सामुदायिक भवन नगर निगम में जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं । ऐसे मतदाता जिनका नाम पिछले विधानसभा उपचुनाव में किसी कारणवश विलोपित कर दिया गया था वह भी जाकर अपना वोटर कार्ड , घर का बिजली बिल , राशन कार्ड , आधार कार्ड लेकर शिविर में अपना नाम पुनः मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं ।

भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने रायपुर कलेक्टर एवम नगर निगम आयुक्त से माँग की है कि आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर को 15 दिसम्बर तक आगे बढ़ाया जाए जिससे 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड उनके ही घर के पास ही बनाया जा सके ।

भवदीय

🙏मृत्युंजय दुबे , पार्षद प्रवक्ता

भाजपा पार्षद दल

नगर पालिक निगम

रायपुर , 5 दिसम्बर 2024

प्रति ,

श्रीमान सम्पादक महोदय उक्क्त विषय को कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।

बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में हुई मारपीट, एक की मौत, दो गंभीर घायल