रिपोट मेघा तिवारी
मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
“मिर्जापुर में अवैध मिट्टी खनन का खुलासा, खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, पुलिस-खान विभाग की मिलीभगत से हो रहा राजस्व की भारी क्षति!”
मिर्जापुर, 05 दिसंबर 2024: मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के लपसी और गंगाऊत गांव में बिना परमिशन के धड़ल्ले से हो रहे अवैध मिट्टी खनन ने प्रशासन के समक्ष सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। यहाँ पर निजी जमीन के अलावा तालाब, भीटा और बंजर जमीनों से भी अवैध खनन हो रहा है, जो धरती के सीने को चीरते हुए पाताल तक जा रहा है। जेसीबी मशीनों से दिन-दहाड़े मिट्टी खनन किया जा रहा है और बिना किसी अनुमति के इन खनन गतिविधियों का परिवहन किया जा रहा है।
अवैध खनन का यह काम इलाके में राजस्व की भारी क्षति का कारण बन रहा है, लेकिन इस सबका फायदा खनन माफिया उठा रहे हैं। इलाके की पुलिस और खान विभाग की मिलीभगत से इन माफियाओं के हौसले और बढ़ गए हैं। जब तक इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती, इन माफियाओं का कृत्य बेरोक-टोक चलता रहेगा।
सिंगल रास्ते पर हो रहा अवैध परिवहन: खनन माफिया की तरफ से भारी गाड़ियों का अवैध परिवहन सिंगल रास्तों पर किया जा रहा है, जिससे राहगीरों को गंभीर परेशानियाँ हो रही हैं। यह गाड़ियाँ न केवल सड़कों को नुकसान पहुँचा रही हैं, बल्कि इनकी वजह से जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है, जिससे लोगों का समय और मेहनत बर्बाद हो रहा है।
यह मामला पूरी तरह से प्रशासन की लापरवाही और माफिया के बीच गठजोड़ को उजागर करता है। स्थानीय पुलिस और खान विभाग को इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इस अवैध खनन को रोका जा सके और क्षेत्रीय विकास को नुकसान पहुँचाने वाले इन माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें।
रायपुर नगर निगम की कड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण को सील किया, प्रशासनिक स्वीकृति के बिना बनाई