Spread the love

*डॉ वैभव मिश्रा ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान,गुजरात में मिला स्वर्ण पदक*

*छत्तीसगढ़ रायपुर मेघा तिवारी की रिपोर्ट*

अपनी ऐतिहासिक उपलब्धियों और निरंतर प्रगति की श्रृंखला में, यह पुरस्कार उन्हें उनके उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन और पोस्ट-ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम MS शल्य तंत्र (जनरल सर्जरी) में सर्वोच्च Merit के लिए पारुल विश्वविद्यालय, वडोदरा, गुजरात के 8वें दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया।

इस सम्मानित मौके पर स्मृति ईरानी (भारतीय राजनीति), साइना नेहवाल (भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी), अर्नब गोस्वामी (रिपब्लिक मीडिया के संपादक-in-चीफ), श्रीकांत बोल्ला (उद्योगपति) और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रेस विज्ञप्ति – सरकार की उदासीनता से आदिवासी बालिका को मूलभूत सुविधाओं का अभाव, अश्लील करतूत की भी शिकार