Spread the love

सुशांत बॉस कालीबाड़ी समिति के उपाध्यक्ष बने भव्य स्वागत किया गया

रायपुर।बंगाली कालीबाड़ी समिति के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर समाजसेवी सुशांत बोस का आज भाजपा नेता राजकुमार राठी ,किशोर नायक ,सुब्रत घोष ,उमेश मालेवर ,भंवरलाल सेन ,राजेश जीवनणी द्वारा आतिशबाजी कर फूलमाला

पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। श्री राठी ने कहा कि समाज सेवा में हमेशा आगे रहने वाले सुशांत बस बंगाली काली बाड़ी समिति में उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर समाज के हित में अनेक उल्लेखनीय कार्य करेंगे इस बात का हम सबको पूरा विश्वास हैl

जनकल्याण महासमिति द्वारा स्वच्छता ब्रिगेड का गठन