मेघा तिवारी की रिपोर्ट ,
रायपुर(छत्तीसगढ़)
राष्ट्रीय बजरंग दल ने मनाया हिंदू हृदय सम्राट डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया का जन्मदिवस
श्री राम जन्मभूमि आन्दोलन के महानायक करोड़ो हिन्दुओं की कट्टर आवाज हिंदू को हिंदुत्व से जोड़ने वाले प्रखर हिन्दुओं के प्रणेता हिंदू हृदय सम्राट डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया का जन्मदिवस अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल सेक्टर 1 बजाज कॉलोनी में मनाया गया साथ ही ओजस्विनी की बहन ओर दिव्यांग बच्चे का जन्मदिवस भी साथ में मनाया। जन्मदिवस पर महापौर श्रीमान प्रमोद दुबे, प्रांत संगठन मंत्री राहुल वाडिवा राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत महामंत्री विक्रांत शर्मा, प्रांत मंत्री मुकेश चक्रधारी,HHL प्रांत महामंत्री हेमंत साहु, रायपुर जिला अध्यक्ष गोपाल भीषे, जिला मंत्री दीपक पटेल, पुखराज चौधरी, उपाध्यक्ष ईश्वर राजपूज,ओजस्विनी रायपुर महानगर अध्यक्ष अर्चना RCP महानगर अध्यक्ष शुक्ला मिथुन पटेल सहित रायपुर महानगर एवं रायपुर ग्रामीण जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधुओं ने डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के लिए ईश्वर से उत्तम स्वास्थ एवं सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना की