Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति

– – – – – – – — – –

पँडित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के मैत्री नगर क्षेत्र और सुन्दर नगर मुख्य द्वार के सामने वाली सड़क के डामरीकरण विकास कार्य का भूमिपूजन रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी , वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे ने आज किया ।

लगभग 26 लाख 35 हजार रुपए की लागत से मैत्री नगर क्षेत्र में 600 मीटर सड़क डामरीकरण का कार्य होगा और सड़क की चौड़ाई पन्द्रह फिट रहेगी । वहीं सुन्दर नगर मुख्य द्वार में 42 फिट चौडाई की 100 मीटर लम्बी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने वाली सड़क का डामरीकरण होगा । भूमिपूजन के अवसर पर रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी जी ने नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के समय उन्होंने रायपुर दक्षिण की जनता को विश्वास दिलाया था कि वे चुनाव के बाद विकास को प्रथमिकता देंगे और दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के एक माह के अन्दर ही करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन प्रारम्भ हो गया है उसी क्रम में आज सुन्दर नगर – मैत्री नगर क्षेत्र की सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है ।

भवदीय

🙏मृत्युंजय दुबे , पार्षद

वार्ड 42 , पँडित सुन्दर लाल शर्मा

रायपुर , 15 दिसम्बर 2024

प्रति ,

श्रीमान सम्पादक महोदय उक्क्त विषय को कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।

न्यू आज़ाद एकेडमी में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम, डिप्टी कमिश्नर ने दिए सुरक्षा के टिप्स