Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति/प्रकाशनार्थ

विषय: स्कूल मै छात्रा से हुए बलात्कार के जिम्मेदार स्कूल प्रशासन पर अपराध दर्ज करने की मांग

महोदय,

रायपुर की इमलीडीह क्षेत्र की स्कूल मै 9 क्लास की छात्रा के साथ स्कूल परिसर मै ही स्कूल के ही छात्र ने डरा धमका के पुलिस कर्मचारी का पुत्र होने की धमकी देकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और क्लास रूम से छात्रा को लगातार बुलाकर स्कूल प्रशासन की नाक की नीचे ऐसी शर्मनाक घटना घटी जो बर्दाश्त योग्य नहीं है

 

आज स्कूलों मै बच्चियां सुरक्षित नहीं है जिसका आक्रोश शहर और प्रदेश वासियों का अब सड़कों पे दिखेगा , इसी कड़ी में आज रात जयस्तंभ चौक में रायपुर महानगर हुसैनी सेना के द्वारा मौन प्रदर्शन किया बलात्कारी छात्र को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय और स्कूल प्रशासन पर भी FIR दर्ज़ की जाय उक्त जानकारी प्रदेश संगठन मंत्री शेख हाफिजुद्दीन ने दी

 

वार्ड – 33. तेलीबॉधा मे सफाई कर्मचारियों को कम्बल वितरण