Spread the love

मेघा तिवारी की रिपोर्ट रायपुर छत्तीसगढ़
भूमिहार समाज ने शासकीय विद्यालय में जाकर बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
ब्रह्मऋषि भूमिहार ब्राह्मण समाज रायपुर के सदस्यों ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के जंग की शुरुआत कर दी आज समाज में क्षेत्र में अपराध की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है मीडिया प्रभारी डी के शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया अपराध का सबसे बड़ा कारण नशा है जो युवा पीढ़ी को अपने गिरफ्त में ले रहा है इसकी शुरुआत स्कूलों से होती है जहां पर 15 से 17 वर्ष की आयु में युवा पीढ़ी का भटकाव बढ़ रहा है और नशे की ओर उनकी प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है जो समाज और संगठन के लिए एक चिंतनीय विषय है।
इन सब को देखते हुए भूमिहार समाज ने सभी विद्यालयों में जाकर नशा मुक्ति को लेकर एक अभियान चलाएंगे और बच्चों को साथ में शिक्षकों को नशा मुक्ति के विषय को लेकर शपथ दिलाई जाएगी। सचिव शेषनाथ तिवारी ने बताया हमारा लक्ष्य कम से कम 50 विद्यालयों में जाकर उनको शपथ दिलाई जाए और सूखा नशा से कैसे दूर रह जाए उस पर भी एक व्याख्यान किया जाएगा।
उपस्थित सदस्य जय भगवान शर्मा, अमलेश सिंह, अजय पांडे, मनीष मिश्रा, और कृष्ण मोहन चौबे मुख्य रूप शपथ कार्यक्रम उपस्थित थे।

नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य में बढ़ते कदम एवं विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से तेलीबांधा मैरिन