Spread the love

*मेघा तिवारी की रिपोर्ट* रायपुर(छत्तीसगढ़) l राजधानी में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर राजधानी में देर रात गैंगवार हुआ है। दो पक्षों के बीच हुई खूनी लड़ाई में जमकर चाकूबाजी भी हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के एक- एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला आज़ाद चौक थाना क्षेत्र विप्र भवन के पास समता कालोनी का है। गांजा ,व नशीले पदार्थ न बेचने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ। यह विवाद इतना बढ़ा की बात चाकू छुरी ,राड, बेस बाल बैट,तक आ पहुंची। इसी बीच दोनों पक्षों के युवक ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों साइड के एक- एक लड़के घायल हो गए हैं। जिनका इलाज AIIMS अस्पताल में चल रहा है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
एक घायल युवक का नाम बजरंग नगर निवासी वैष्णव मरकाम है। वहीं दूसरे युवक का नाम आलोक कामड़े बताया जा रहा है। आलोक ak गैंगअरुण यादव से जुड़ा बता जा रहा है वहाँ सोशल मिडिया में ak गैंग नाम से पोस्ट भी करता है जिनका काम गांजा ,नशा की गोली ,जुवा, सट्टा ,कारोबार करते है ak गैंग के अतुल विवेक अन्य सदस्य पहले भी हत्या लूट जैसे संगीन मामलों में जेल जा चुके हैं वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई आधा दर्जन से युवकों को गिरफ़्तार किया गया है पूछताछ जारी है ak गैंग का सरगना अरुण यादव से भी पूछताछ जारी है

 

संविधान संवाद -2 का आयोजन पार्क फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ द्वारा भारतीय संविधान के 75 वर्ष के अवसर पर संविधान