Spread the love

*राजधानी खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही पकडी गयी 12 वाहने*

रायपुर,खनिज विभाग के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर खनिज विभाग की टीम के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग द्वारा रात्रिकालीन भ्रमण कर कुल 12 वाहनों पर बिना रॉयल्टी पर्ची के खनिजों का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए वाहनों में अवैध खनिज भरा पाए जाने पर जब्त कर संबंधित थाने उपरवारा,नयापारा,अभनपुर व खरोरा थाने में पुलिस अभिराक्छा मे रखा गया उक्त कार्यवाही सुनीलदत्त शर्मा सुपरवाइजर के नेतृत्व में की गई