Spread the love

छत्तीसगढ़: रायपुर में आज से होने जा रहा है लीजेड 90 क्रिकेट लीग का आगाज, ओपनिंग सेरेमनी मेें बॉलीवुड के सितारे करेंगे परफॉर्म…

रायपुर lअमलेश कुमार सिंहl छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आज से लीजेड 90 क्रिकेट लीग का रोमांच आगाज होने जा रहा हैl जिसकी शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम से होगाl वही कार्यक्रम के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के सितारे परफॉर्म करेंगे l इस लिंग के शुभारंभ मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स दिल्ली की टीम आमने-सामने नजर आएंगे l क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबले 18 फरवरी तक होने वाला है जानकारी के मुताबिक क्रिकेट लीग में 6 टीमें भाग ले रही हैl

DD नगर क्षेत्र में दीप्ति दुबे को मिला जन समर्थन तथा जन सहयोग