Spread the love

वंदे मातरम न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़. भाजपा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष चयन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

 

रायपुर, छत्तीसगढ़:

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष, श्री किरण सिंह देव जी ने जिला पंचायत अध्यक्षों के चयन के लिए पर्यवेक्षकों की सूची जारी की है। पार्टी ने यह कदम आगामी पंचायत चुनावों में मजबूत नेतृत्व की दिशा में उठाया है। भाजपा के ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के बाद यह अगला महत्वपूर्ण कदम है, जो जिला स्तर पर पार्टी की पकड़ को और भी मजबूत करेगा।

 

कांग्रेस के कदम पर सवाल उठाए गए

इस बीच, कांग्रेस पार्टी के लिए यह समय संकटपूर्ण है क्योंकि पार्टी के नेताओं को यह स्पष्ट नहीं है कि आगामी चुनावों में पार्टी की रणनीति क्या होगी।

भा.ज.पा. की पर्यवेक्षक सूची 2025:

Oplus_131072

रायपुर

श्री शिवरतन शर्मा

बलौदाबाजार

श्री रूपकुमारी चौधरी

गरियाबंद

श्री सुरेन्द्र पाटनी

महासमुंद

श्री जगन्नाथ पाणिग्रही

धमतरी

श्री मोतीलाल साहू

दुर्ग

श्री गौरीशंकर अग्रवाल

जिला पंचायत अध्यक्ष पर्यवेक्षकों की विस्तृत सूची:

बेमेतरा – श्री भरत लाल वर्मा

बालोद – श्री अजय चन्द्राकर

राजनांदगाव – श्री भूपेन्द्र सवन्नी

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी – श्री नीलू शर्मा

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई – श्री रमेश पटेल

कवर्धा – श्री नारायण चंदेल

कांकेर – श्री यशवंत जैन

कोण्डागांव – श्री सतीश लाटिया

नारायणपुर – श्री भरत मटियारा

बस्तर – श्री रजनीश सिंह

दंतेवाडा – श्री श्रीनिवास राव मद्दी

सुकमा – श्री दिनेश कश्यप

बीजापुर – श्री गौतम गोलाछा

बिलासपुर – श्री राजीव अग्रवाल

गौरेला-पेण्ट्रा-मरवाही – श्री एस. डी. बड़गैया

मुंगेली – श्री प्रहलाद रजक

सक्ती – श्री राजा पांडेय

जांजगीर-चांपा – श्री छगन लाल मुंदडा

कोरबा – श्री भरमलाल कौशिक

सारंगढ़-बिलाईगढ़ – श्री उमेश अग्रवाल

रायगढ़ – श्री सियाराम साहू

जशपुर – श्री मेजर अनिल सिंह

सरगुजा – श्री कृष्णा राय

सूरजपुर – श्री अनुराग सिंह देव

बलरामपुर – श्री अखिलेश सोनी

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर – श्री भीमसेन अग्रवाल

कोरिया – श्री संजय श्रीवास्तव

भा.ज.पा. प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी:

श्री जगदीश रामू रोहरा

यह कदम भाजपा के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और आगामी चुनावों में सफलता की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

पत्रकार इतेश सोनी को ‘बेस्ट न्यूज़ कवरेज चिन्हारी’ अवार्ड