रायपुर – राजधानी की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल छगन चौबे ने आज नगर निगम मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सदन के महापौर कक्ष में शंख ध्वनि के मध्य पदभार ग्रहण किए । इस अवसर पर उन्होंने निगम मुख्यालय पहुंचने के बाद पहले पूज्य श्री गणेश की मूर्ति का पूजन किया और उनके श्रीचरणों में विनम्र प्रार्थना की।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे को पदभार ग्रहण करने पर निगम मुख्यालय में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, नवनिर्वाचित पार्षदों, पूर्व सभापति, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम जनों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
नवनिर्वाचित महापौर को विशेष रूप से शुभकामनाएं देने वालों में नगर निगम रायपुर के पूर्व सभापति श्री संजय श्रीवास्तव, श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सुभाष तिवारी, रायपुर शहर भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शताब्दी पाण्डेय, और अन्य विशिष्टजन शामिल थे।
इसके अलावा, नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी महापौर को बधाई दी और उनके कार्यभार ग्रहण के समय निगम मुख्यालय में बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व पार्षदगण, महिलाएं, नवयुवक और आम लोग भी वहां मौजूद थे और महापौर को फूलों के बुके देकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और रायपुर शहर की प्रगति के लिए कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।