Spread the love

प्रेस नोट

थाना सिटी कोतवाली

दिनांक: 12.03.2025

ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ कर कूट रचना करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी

थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने जमानत प्रक्रिया में ऋण पुस्तिका के पृष्ठों से छेड़छाड़ कर कूट रचना करने के मामले में आरोपी महान मिश्रा को गिरफ्तार किया है।

प्रकरण का विवरण:

जमानतदार संतराम अनंत ने अपनी ऋण पुस्तिका (क्र. 2772413) का उपयोग करते हुए दिनांक 04.01.2025 को अपराधिक प्रकरण क्र. 3045/24 एवं 3048/24 में अभियुक्तों के लिए ₹25,000-₹25,000 की जमानत प्रस्तुत की थी। बाद में दिनांक 14.01.2025 को, जब उसने प्रकरण क्र. 4272/2024 में ₹25,000 की जमानत लेने हेतु वही ऋण पुस्तिका प्रस्तुत की, तो पाया गया कि पूर्व की जमानत के उल्लेखित पृष्ठ को पुस्तिका से हटा दिया गया था।

इस छेड़छाड़ में महान मिश्रा की संलिप्तता पाई गई, जिसने ऋण पुस्तिका से पृष्ठ फाड़कर उसे कूट रचना के साथ प्रस्तुत करने में सहयोग किया।

कानूनी कार्रवाई:

इस संबंध में थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 64/2025 के तहत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। साक्ष्यों, गवाहों से पूछताछ और परिस्थितिजन्य प्रमाणों के आधार पर महान मिश्रा को आज दिनांक 12.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:

नाम: महान मिश्रा

उम्र: 39 वर्ष

स्थायी पता: सदर रोड, बलौदाबाजार

वर्तमान पता: मंगलम कॉलोनी, बलौदाबाजार

आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

– थाना सिटी कोतवाली पुलिस

दुर्ग में पुलगांव थाना क्षेत्र के विद्युत नगर स्थित एक मकान में भीषण आगजनी की घटना