Spread the love

रिपोर्टिंग मेगा तिवारी : – जलभराव की स्तिथि से निपटने ज़ोन 2 की टीम मुस्तैदी से 24 घंटे रहेगी तैयार ।

रायपुर( छत्तीसगढ़) शहर में मानसून के दस्तक होते ही नगर निगम जोन 2अध्यक्ष बंटी होरा ने तुरंत ही जलभराव की स्थिति से निपटने अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष टीम तैयार की। ये टीम 8-8 घंटे के शिफ्ट में कार्य करेंगी। सुबह 6 से दोपहर 2 बजे, दोपहर 2 से रात्रि 10बजे, रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक 24 घंटे तैनात रहेंगा। जोन 2 अध्यक्ष बंटी होरा ने बताया कि बारिश में किसी भी वार्ड के निकासी को जलभराव की स्थिति में दिक्कत ना हो इसके लिए रविवार दोपहर को जोन कार्यालय में बैठक जोन क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित होने पर जल निकासी व बचाव कार्य की व्यवस्था करने हेतु बाढ नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। ऐसे ही सात वोर्डों के लिए नौ सुपवाइजर नियुक्त किया गया है।

जोन 2 में ये अधिकारी रहेंगे

उपअभियंता फरहान फारुकी – 9407706607, कंट्रोल रुम प्रभारी राजेश नायक -7489671824 व चेतानंद नायक 9691672592, सुपवाइजर -सांरग लोहानी -7225079674 (सुबह-6 से दोपहर 2 बजे), उमेश सोनी-7748856303 (दोपहर-2 से रात्रि10 बजे), हरिलाल 7722930955(रात्रि 10 से सुबह 6 बजे) लक्ष्मण तांडी-7725088364 (सुबह-6 से दोपहर 2 बजे),रोशन-9303553880 (दोपहर-2 से रात्रि10 बजे), कैशाल सोनी-9340969131(रात्रि 10 से सुबह 6 बजे),नरसिंग दीप-896503988 (सुबह-6 से दोपहर 2 बजे), चैतराम रगड़े-9424288450 (दोपहर-2 से रात्रि10 बजे) व महेन्द्र भन्नेट-8305007995(रात्रि 10 से सुबह 6 बजे)