*प्रेस विज्ञप्ति*
*जय झूलेलाल महोत्सव समिति द्वारा निकाली गई भव्य बाइक रैली, हुआ रंगारंग कार्यक्रम*
*रायपुर । चेट्री पर्व के उपलक्ष्य में जय झूलेलाल महोत्सव समिति के तत्वाधान में सामाजिक एकता को दर्शाने के उद्देश्य से भव्य बाइक रैली निकाली गई जिसमें सिंधी समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं साथ ही साथ भव्य अतिशबाज़ी भी की गई। रैली लाखे नगर हिंद सपोर्टिंग मैदान से प्रारंभ हो कर नगर भ्रमण करते झूलेलाल सरोवर कटोरा तालाब में समापन हुई एवं रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया तत्पश्चात भव्य आतिशबाज़ी एवं एक अनोखा आयोजन भी हुआ जिसमें भगवान झूलेलाल को आकाशीय ज्योत पैराशूट के रूप में अर्पण की गई एवं सिंगर सुन्नी परवानी द्वारा लाइव आर्केस्ट्रा की भी प्रस्तुति दी गई एवं भगवान झूलेलाल की महाआरती का आयोजन भी किया गया समिति के संस्थापक सदस्य प्रशांत राज गावरी एवं आदर्श कलवानी ने संयुक्त रूप से बताया कि नवगठित समिति का यह पहला वर्ष और पहला आयोजन है जो की उम्मीद से अधिक सफल रहा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति प्रमुख राजकुमार पंजवानी, संतोष सचदेव, योगेश घिंडवानी, अजय ज्यूरियनी, रितेश जेठवानी, राहुल पमनानी, शुभम वाधवानी, धनराज डोडवानी व पूज्य सिंधी पंचायत लाखे नगर, चेट्री चंड्र महोत्सव समिती, सामाजिक संस्था सेवा पथ एवं एक पहल और संस्था ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।*