Spread the love

सपा सांसद राम जी लाल सुमन के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ ने रायपुर के महाराणा प्रताप चौक टाटीबंध में शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया गया.

सैकड़ो की संख्या में राजपूतों के साथ साथ अन्य सनातनी एकत्रित हुये. प्रदेश अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह गौतम, श्री सुखबीर राघव, श्री रविन्द्र सिंह, श्री रामकुमार सिंह कुशवाह, श्री शशि सिंह, श्री सरोज सिंह, श्री संतोष सिंह, अजीत सिंह, श्री मित्र आलोक सिंह आदि प्रमुख रूप से थे.

लोगो ने आव्हान किया अगर रामजी सुमन माफ़ी नही मांगते है तो उनका एवं उनकी पार्टी को सबक सिखाने जनता हर स्तर पर विरोध करेगी.