निगम क्षेत्र में पियाऊ घर खुलवाने हेतु युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवाज खान के द्वारा निगम कमिश्नर को ज्ञापन सोपा…
प्रेस विज्ञप्ति
प्रति,
कमिश्नर
नगर निगम रायपुर (छःग)
विषय:- निगम क्षेत्र में प्याऊ घर खुलवाने हेतु रायपुर उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवाज़ खान के द्वारा निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।
संदर्भ – रायपुर नगर निगम कमिश्नर ने सभी जोन के अध्यक्षों से प्रमुख चौराहों पर प्याऊ घर खोलने का आदेश दिया।
महोदय, रायपुर निगम क्षेत्र में जोन अंतर्गत भीड़ भाड़ वाले इलाको में पीने के स्वच्छ एवं ठंडे पानी के इंतज़ाम के लिए प्याऊ खोलने की आवश्यकता है।
महंगाई का दौर है और पीने के पानी की बोतल आम आदमी की पहुंच से ऊपर है ऐसे में मेहनतकश और राहगीरों के लिए निगम जगह जगह प्याऊ खोलने चाहिए साथ ही व्यापारी समितियों से कह कर भी हर जगह पीने का पानी का इंतजाम निगम को करवाना चाहिए।
महोदय,
रायपुर के प्रमुख चौराहों और बाजारों में युवा कांग्रेस आपसे निवेदन करता है कि निगम के सभी जोन को प्याऊ घर खोलने निर्देशित करें और इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव रुचिर दुबे, प्रदेश सचिव सानू रज़ा, छाया पार्षद राहुल तिवारी, जिला महासचिव सत्तार चौहान, अक्कू नाग, गुप्ता जी, अब्दुल मालिक खान, शेख असलम आदि साथीगण उपस्थित थे।