Spread the love

ये दो तस्वीरें हैं एक जीवदया की दूसरी क्रूरता अमानवीयता की

प्राणी मात्र पर दया करुणा प्रत्येक जीव चाहे मनुष्य हो पशु हो या फिर चींटी ही क्यों न हो उन सभी के प्रति दया और करुणा का भाव मन में रखना मुसीबत में उनकी हर संभव मदद करना यही दया धर्म है और यही हमारे साथ जाता है जबकि हिंसा क्रूरता अमानवीयता चाहे वह इंसान के साथ हो या चींटी के साथ हो किसी भी प्राणी के साथ क्रूरता अधर्म है

दो तस्वीरें हैं सत्य समझने के लिए यानी यह दो मार्ग हैं एक में आचार्यश्री विद्यासागरजी की परम शिष्या आर्यिका रत्न धरसीवां की ओर विहार करते समय की है जब चरोदा में तेज धूप में प्यासी खड़ी गाय पर माताजी की दृष्टि पड़ी तो उन्होंने न सिर्फ प्यार से गौमाता पर हाथ फेरा बल्कि उसे अपने कमंडल का जल भी पिलाया

दूसरी तस्वीर है रायपुर के पड़ोसी जिला बलौदा जिले के सिमगा तहसील अंतर्गत ग्राम खिलोरा की जहां एक राइस मिलर के इशारों पर एक बुजुर्ग किसान खोरबाहरा जायसवाल का देर रात अपहरण कर राइस मिलर और उसके कर्मचारियों ने बेरहमी से पिटाई की उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने रईस मिलर के द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण का विरोध किया था आज वह किसान अंबेडकर अस्पताल में जिंदगी ओर मौत से जूझ रहा है…इन दोनों तस्वीरों को देखकर यदि हम अपने जीवन में परिवर्तन लाएं तो गांव शहर परिवार घर ही नहीं अपितु ये देश भी परिवार नजर आएगा

 

बघमरा में हुआ शासकीय उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन