Spread the love

नीट प्री मॉक टेस्ट का सफल आयोजन
मुंगेली – डॉ. भीमराव अम्बेडकर शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ से संबद्ध डॉ. ब्रॉस मास्टर-की एकेडमी द्वारा मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम, जिले के नीट, जेईई, बीएससी नर्सिंग, सीयूईटी परीक्षा की तैयारी करने वाले कुल 53 छात्रों के लिए पाँचवी बार 45 दिवसीय निःशुल्क क्रैशकोर्स कोचिंग का आयोजन किया गया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय परिसर में नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी के गाइड लाइन के अनुसार प्रातः 11ः00 से 02ः00 बजे तक नीट प्री मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व प्रवेश द्वार पर प्रातः 9 बजे से ही कोचिंग टीम द्वारा आधार कार्ड, प्रवेश पत्र एवं फोटो की जांच की गई। परीक्षार्थियों को सेनेटाइज कर मास्क वितरण पश्चात परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया । निर्धारित समयानुसार दो परीक्षार्थियों एवं दो वीक्षकों की उपस्थिति में प्रश्न पत्र एवं ओ.एम.आर. शीट के पैकेट को सीनियर डायरेक्टर राजेन्द्र दिवाकर तथा केन्द्राध्यक्ष श्रीमती आशा दिवाकर एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष सह उपप्राचार्य छत्रपाल डाहिरे द्वारा खोला गया। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र (बुकलेट) एवं ओ.एम.आर. सीट वितरित किये गये। परीक्षा के दौरान आब्जर्वर प्रादेशिक सचिव एवं व्यवस्थापक एच.आर.भास्कर तथा यतेन्द्र भास्कर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पथरिया ने परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

परीक्षा उपरांत परीक्षार्थियों से ओ.एम.आर. सीट की मूल प्रति एकत्रित कर कार्बन प्रति वापस दी गई। परीक्षा समाप्त होते ही आंसर-की जारी किया गया। परीक्षा पश्चात छात्रों से फीडबैक भी लिया गया। मॉक टेस्ट के प्रति परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था नीचे बड़े हॉल में किया गया था। जिसमें 53 परीर्क्षािर्थयों में से 40 उपस्थित रहे। उक्त टेस्ट के आयोजन में वीक्षक का कार्य प्रेमचंद टंडन, पूनम बैस ने किया। कोचिंग, प्रशिक्षण, प्रश्न पत्र एवं परीक्षा व्यवस्था आदि की तैयारी करने में कोचिंग टीम के सदस्यों पदमनी रात्रे, साहू सर, पूनम बैस, नरेश कुमार, अनित साहू का विशेष योगदान रहा। अंत में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा कोचिंग प्राप्त करने वाले छात्रों, अभिभावकों तथा कोचिंग टीम के सदस्यों के साथ बैठक पश्चात् मुख्य नीट परीक्षा के प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, संस्थाध्यक्ष राजेन्द्र दिवाकर व्यवस्थापक एच.आर.भास्कर एवं अभिभावकों के मार्गदर्शन में उक्त नीट प्री मॉक टेस्ट का आयोजन सफल रहा।

 

डॉ. भीमराव अम्बेडकर शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ से संबद्ध डॉ. ब्रास मास्टर की एकेडमी द्वारा