Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति।

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर महा परिवर्तन जन आंदोलन,,

नया रायपुर स्थित तूता धरना स्थल में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर महा परिवर्तन जन आंदोलन किया जा रहा है प्रियंका मिश्रा

इसमें हमारे पांच जन सरोकार के मुद्दे हैं। जिसमें से मुख्य रूप से

1=अवैध स्कूल संचालन 1 कमरे में नर्सरी से 8 वीं तक स्कूल का संचालन बंद हो बिना मानक पूर्ण किए ही पैसा के लेनदेन से स्कूल का संचालन कलेक्टर के माध्यम से हो रहा है ।

2=कर्ज माफी 40 हजार महिलाओं को फर्जी समूह लोन देकर कर्ज में धकेला है।

3= शराब बंदी लागू भारतीय संविधान में धारा 47 के तहत राज्य सरकार शराब बंदी कर सकती है

शराब बंदी लागू नहीं कर के सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है।

4=महिला उत्पीड़न तभी बंद होगा जब महिलाओं को 50% समानता का अधिकार मिलेगा ।

5= रोजगार की मांग शामिल है संविधान की धारा 41 के तहत रोजगार हमारा अधिकार है ।

महादेव सट्टा एप से संबद्ध रखने वाले एक सटोरिए के साथ पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों