मेघा तिवारी, रायपुर (छत्तीसगढ़)
दिव्यांग बच्चों की मुस्कान ने जीता दिल, समाज सेवा में सीमा छाबड़ा का अहम योगदान
रायपुर। अर्पण दिव्यांग स्कूल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि सही सोच और सकारात्मक दिशा से सफलता निश्चित मिलती है। दिव्यांग बच्चों का आत्मविश्वास और उनका दृष्टिकोण हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम में राउंड टेबल और महेश्वरी युवा मंडल के पदाधिकारियों को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसएसपी सतीश ठाकुर और ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बच्चों को यूनिफॉर्म और स्टेशनरी सामग्री वितरित की।
इस आयोजन में स्कूल कोऑर्डिनेटर एवं प्राचार्या सीमा छाबड़ा की सक्रिय भूमिका विशेष रूप से सराही गई। सीमा छाबड़ा ने SSP का सम्मान किया और उन्हें ममेंटो एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
उनके सहयोग और प्रयासों को उपस्थित लोगों ने प्रेरणादायक बताया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, निलेश मुंधड़ा, धंन्जय त्रिपाठी, वारिश शर्मा, डॉ. राकेश पांडेय, दिनेश शुक्ला और कामलेश शुक्ला भी मौजूद रहे।
हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 9 से प्राप्त सूचना अनुसार 2026 हेतु चयनित आवेदकों द्वारा यात्रा
