Spread the love

रिपोर्टिंग मेघा तिवारी : – नव विवाहिता के द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में प्रताड़ित करने वाला पति हुआ गिरफ्तार

 

उरला ( छत्तीसगढ़ ) पुलिस की कार्यवाही।

वर्ष .2018 में पूनम देवी दुबे साकिन बीरगांव उरला( छत्तीसगढ़) का सामाजिक रीति रिवाज के साथ विवाह प्रकाश दुबे निवासी नगर निगम के पास गांधीनगर के साथ हुआ था ! शादी के कुछ समय बाद दोनों किराये के मकान में रहने लगे । आरोपी प्रकाश दुबे के द्वारा अपनी पत्नी से बात बात पर झगड़ा लड़ाई व मारपीट किया जाता था जिससे पत्नी पूनम देवी दुबे परेशान होकर दिनांक 10.10.21 को चूहे मारने की दवा व थिनर का सेवन कर ली, जिसे हेरीटेज अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया था। जहॉ ईलाज के दौरान पीड़िता की मृत्यु हो गई । जांच पर प्रताड़ना की बात साबित होने पर आरोपी के खिलाफ धारा 306,498A भादवि का मामला पंजीबद्ध कर समुचित विवेचना पशात आज दिनांक 24.06.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

थाना – उरला (छत्तीसगढ़ ) जिला – रायपुर (छ.ग.)

अपराध क्रमांक – 290/22 धारा – 306,498ए भादवि

गिरफ्तार आरोपी व पताः-

01.प्रकाश दुबे पिता शिव कुमार दुबे उम्र 30 साल साकिन ग्राम गंडई चाक देहया थाना कोतवाली जिला प्रतापगढ़ हॉल गांधीनगर शशिभूषण वर्मा का मकान बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.।