Spread the love

*आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़*

*30/08/2025*

 

*फर्जी मुठभेड़, नक्सली बताना,लकड़ी की तस्करी,प्रदेश में आदिवासियों का शोषण पुलिस के लिए आम बात -देवलाल नरेटी, प्रदेश उपाध्यक्ष, AAP*

 

रायपुर, 30 अगस्त 2025। आम आदमी पार्टी द्वारा आज राजधानी रायपुर के पंचशील नगर प्रदेश कार्यालय में सागौन की तस्करी के संबंध में प्रेस वार्ता रखी गई। प्रदेश उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य कांकेर देवलाल नरेटी ने बताया कि घटना 14 अगस्त 2025 की केशकाल के बगल का गांव है कोहकामेटा वहां की है। 23-24 साल के 4 लड़के जंगल घूमने गए थे, लेकिन पुलिस ने नक्सली बताकर पास से गोली मार दी जबकि वो लड़के चीख चीख कर चिल्लाते रहे कि हम पास के गांव के हैं, मोबाईल पर आधार कार्ड दिखाकर अपनी पहचान भी बताई लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी। पुलिस ने नक्सली मुठभेड़ बताया गया जबकि कहीं अन्य जगह पर कोई गोलियों के निशान नहीं थे। पुलिस द्वारा लड़के के पिता को नक्सलियों द्वारा गोली लगने की बात कही गई लेकिन लड़के के पिता ने ऐसी झूठी बात कहने से इनकार कर दिया। घटना बहुत ही गंभीर है इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और उसके ऊपर तत्काल कार्यवाही हो।

उसी कोहकामेटा गांव में 18 अगस्त 2025 को पुलिस के वाहन से 11 लट्ठे सागौन की लकड़ी पकड़ी जाती है, एक व्यक्ति की जानकारी पर गांव वालों और फारेस्ट एक गार्ड ने मिलकर गाड़ी को रोका। गांव वालों द्वारा गाड़ी को वन विभाग के ऑफिस तक पहुंचा दिया जाता है। और वहां पर वहां बदल दिया जाता है वन विभाग की डीएफओ मैडम कहती है कि हमारे पास गाड़ी नहीं था तो पुलिस वाले उसे गाड़ी को यहां लाये हैं। सवाल है कि आखिर वह सागौन की लकड़ी किस अधिकारी किस मंत्री के लिए ले जा रहे थे जबकि उसकी सुरक्षा के लिए आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां लगी रहती हैं।

 

प्रदेश महासचिव (मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता ) सूरज उपाध्याय ने बताया कि सरकार पुलिस के संरक्षण में आदिवासियों का शोषण करती है और इसी को आदिवासियों को थोप दिया जाता है कि आदिवासी ही जंगल काट रहे हैं। घायल लड़के के पिता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बात मेरे बच्चे को गोली लगने की नहीं है मेरे जैसे कितने लड़कों को पुलिस फर्जी तौर पर गोली मारती होगी और हम सामाजिक स्तर पर बैठक कर रहें हैं और न्याय पाने तक लड़ाई लड़ते रहेंगे।

 

जिस गांव की यह घटना है जहां पर पुलिस की गाड़ी सागौन की लकड़ी ले जाती हुई पकड़ी गई जिस बच्चे को गोली लगी वह उसी गांव की है। आम आदमी पार्टी का यही कहना है कि पुलिस चोरी कर रही है तो किसके लिए कर रही है डीएफओ मैडम का यह बयान की हमारे पास गाड़ी नहीं थी तो पुलिस की गाड़ी ली गयी,यह गलत है। दहशत फैलाने के उद्देश्य है की अब लोग घर से बाहर ना निकले ताकि लकड़ी की तस्करी होते रहे इसलिए लड़के को गोली मारी गई।

 

*मिहिर कुर्मी*

*प्रदेश मीडिया प्रभारी*

*आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़*

*8461830001*

पचेड़ा स्कूल में सरपंच ने दिया माता-पिता की स्मृति में न्यूता भोज आरंग ब्लाक के ग्राम पचेड़ा के शासकीय