*औद्योगिक प्रदूषण की शिकायतों को असत्य बताने से ग्रामीणों में बढ़ रही नाराजी*
सुरेंद्र जैन धरसीवां
औद्योगिक प्रदूषण की मार झेल रहे ग्रामीणों की शिकायतों को भी अब जांच में असत्य बताकर पोर्टल से निकालने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में कुछ औद्योगिक इकाइयां ऐसी भी है जिनके प्रदूषण से न सिर्फ वायु प्रदूषित हो रही है अपितु नदी ओर नालों में भी उनका केमिकल युक्त पानी जाने से नदी नालों का पानी भी जहरीला होता जा रहा है बाबजूद इसके पर्यावरण संरक्षण मंडल ग्रामीणों की शिकायतों को नजरअंदाज करता रहता है जिससे दिनों दिन औद्योगिक प्रदूषण बढ़ता जा रहा है
*दुर्गा प्रसाद की शिकायत को बता दिया असत्य*
प्रदूषण को लेकर सांकरा के स्थानीय ग्रामीण दुर्गा प्रसाद बंजारे ने वासवानी इस्पात लिमिटेड के विरुद्ध कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत दर्ज कराई कि उक्त उद्योग भारी प्रदूषण फैला रहा है एवं उनका केमिकल युक्त पानी नाले के माध्यम से नदी तक जा रहा है लेकिन पर्यावरण संरक्षण मंडल ने अपनी जांच में इसे असत्य बता दिया
*ये कहा गया है जांच रिपोर्ट में*
क्षेत्रीय कार्यालय
छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मण्डल
न्यू ऑफिस बिल्डिंग, रिंग रोड़ नं.-2, टाटीबंध, रायपुर (छ.ग.) 492099
E-Mail ID-rocecbraipur2014@gmail.com
कमांक 4457 तक./क्षेका/छ.प.सं.मं/2025
प्रति,
रायपुर दिनांक 02/9/2025
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला-रायपुर (छ.ग.)
विषय :-
वासवानी इस्पात लिमिटेड द्वारा भारी वायु एवं जल प्रदूषण की जांच हेतु आवेदन।
संदर्भ :-
कलेक्टर जनदर्शन, जिला-रायपुर के माध्यम से प्राप्त श्री दुर्गा प्रसाद बंजारे, ग्राम-सांकरा, पोस्ट सोण्डरा, धरसीवा, जिला रायपुर (छ.ग.) के माध्यम से प्रेषित पत्र, (आवेदन कमांक 2110925001163 दिनांक 01.09.2025).
-=:0::=-
उपरोक्त संदर्भित शिकायत पत्र में वासवानी इस्पात लिमिटेड द्वारा भारी वायु एवं जल प्रदूषण की जांच के संबंध में लेख किया गया है। उद्योग का दिनांक 05.09.2025 को इस कार्यालय के उप अभियंता एवं प्रयोगशाला सहा. ग्रेड-2 द्वारा उद्योग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान उद्योग में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु स्थापित ई.एस.पी. तथा बैग फिल्टर्स स्थापित / संचालित पाये गये। फ्यूजिटिव डस्ट के नियंत्रण हेतु जल छिड़काव किया जाना पाया गया। उद्योग से दूषित जल का निस्सारण परिसर से बाहर नहीं किया जाना पाया गया एवं स्थिति सामान्य पाई गई। उद्योग पर सतत् निगरानी रखी जा रही है।
उक्तानुसार जानकारी के दृष्टिगत प्रकरण को इस कार्यालय की जनदर्शन पोर्टल से विलोपित कराये जाने का अनुरोध है।
क्रमांक
क्षेत्रीय अधिकारी, रायपुर (छ.ग.) वित्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल,
रायपुर दिनांक //2025
क्षेका/तक/छ.प.सं.मं. / 2025
प्रतिलिपी :-
1. सदस्य सचिव महोदय, मुख्यालय छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.) की ओर कृपया सूचनार्थ प्रेषित।
2. श्री दुर्गा प्रसाद बंजारे, ग्राम-सांकरा, पोस्ट सोण्डरा, धरसीवा, जिला रायपुर (छ.ग.) की ओर सूचनार्थ प्रेषित।
क्षेत्रीय अधिकारी, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, रायपुर (छ.ग.)
*औद्योगिक क्षेत्र से लगे गांव में रहकर देखें अधिकारी*
पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा शिकायत को असत्य बताए जाने के बाद शिकायतकर्ता दुर्गा प्रसाद बंजारे ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हम ग्रामीण लंबे समय से प्रदूषण की मार झेल रहे हैं लेकिन पर्यावरण संरक्षण मंडल का प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को पूरा पूरा संरक्षण मिल रहा है शिकायत को असत्य बताने वाले अधिकारी कुछ दिन गांव में रहकर देखें ग्रामीणों के किचन तक औद्योगिक प्रदूषण का दुष्प्रभाव है रातभर कुछ उद्योगों से भारी जहरीला धुंआ छोड़ा जाता है जो सुबह तालाबों के पानी के ऊपर काली परत के रूप में जमा हुआ देखा जा सकता है घरों की छतों पर काली परत देख सकते है किचन में मसालों के डब्बे तक काले हो जाते है नालों की माध्यम से नदी तक उद्योगों का केमिकल युक्त पानी पहुंच रहा है इस सबके बाबजूद ग्रामीणों की शिकायतों को असत्य बता दिया जाता है जिससे अधिकारियों की मिलीभगत स्पष्ट रूप से उजागर हो रही है
छत्तीसगढ़ ग्राम विकास एकता समिति की मासिक बैठक दिनांक -06-09-2025 दिन शनिवार
