*दुर्गा महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों का सम्मेलन,छत्तीसगढ़ राज्य के स्वर्णिम 25 वर्ष पूरे होने पर होगी परिचर्चा*
रायपुर। दुर्गा महाविद्यालय एल्युमिनी कमेटी द्वारा राज्य स्थापना “रजत जयंती वर्ष” महोत्सव के अवसर पर विकसित छत्तीसगढ़ 2047 की परिकल्पना को लेकर संगोष्ठी का आयोजन 10 सितंबर को प्रातः 11 बजे दुर्गा महाविद्यालय सभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया है, उक्त जानकारी देते हुए एल्युमिनी कमेटी के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि कार्यक्रम में वक्ता के रूप में पूर्व आईएएस सुशील त्रिवेदी, गणेश शंकर मिश्रा शामिल होंगे।
श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रातः 11 बजे से महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं छात्राओं का परिचय सत्र एवं वार्ता आयोजित है। वही तकनीकी सत्र के समापन के पश्चात एल्युमिनी समूह का गीत–संगीत का कार्यक्रम आयोजित है जिसमें महाविद्यालय के पूर्व छात्र–छात्राए सम्मिलित होंगे।
