प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक : 21.12.2025
आज दिनांक 21 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम मुंगेसर, चन्द्रखुरी में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़िया अस्मिता, जल-जंगल-जमीन की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं मूल निवासियों के अधिकारों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हितों की रक्षा के लिए छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी निरंतर संघर्ष करती रहेगी।
सदस्यता अभियान के पश्चात संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मां कौशल्या मंदिर पहुंचकर दर्शन किए एवं मां कौशल्या का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि, शांति एवं जनकल्याण की कामना की गई।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में आयोजकों ने अभियान में सहयोग देने वाले सभी साथियों एवं ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
— जारीकर्ता
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना आरंग
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी आरंग
युवा कांग्रेस द्वारा ऑक्सीज़ोन पार्क में CCTV कैमरों की स्थापना के लिए हस्ताक्षर अभियान
