Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति

रायपुर की चर्चित ‘नैवेद्य स्वीट्स’ में गंदगी, जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़

प्रदेश सचिव फहीम शेख एवं रायपुर उत्तर विधानसभा अध्यक्ष नवाज खान ने की सख्त कार्रवाई की मांग

रायपुर।

रायपुर जिले की अत्यंत पुरानी एवं चर्चित मिठाई दुकान नैवेद्य स्वीट्स में भारी गंदगी एवं खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का गंभीर मामला सामने आया है। इस विषय को लेकर प्रदेश सचिव फहीम शेख एवं रायपुर उत्तर विधानसभा अध्यक्ष नवाज खान ने कड़ा संज्ञान लिया है।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मिठाइयों, अन्य खाद्य पदार्थों एवं बेकरी आइटम्स की साफ-सफाई की स्थिति अत्यंत खराब है। खाद्य सामग्री खुले में रखी गई थी, जिस पर गंदगी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। रसोई एवं कार्यस्थल भी अस्वच्छ पाए गए, जो सीधे-सीधे आम जनता के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकते हैं।

इस गंभीर लापरवाही को लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन (खाद्य विभाग) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है तथा मांग की गई है कि प्रतिष्ठान की तत्काल जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस संबंध में प्रदेश सचिव फहीम शेख ने कहा—

“जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतने प्रसिद्ध और पुराने प्रतिष्ठान में इस स्तर की लापरवाही बेहद चिंताजनक है। शिकायत दर्ज करा दी गई है और दोषियों पर कार्रवाई तक हम पीछे नहीं हटेंगे।”

वहीं रायपुर उत्तर विधानसभा अध्यक्ष नवाज खान ने कहा—

“खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। प्रशासन को बिना देरी के जांच कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में जनता के स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ न हो।”

नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह विषय पूर्णतः जनहित से जुड़ा हुआ है और यदि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो आगे जनहित में आंदोलनात्मक कदम भी उठाए जाएंगे।